बलिया. उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण 25 व 26 मई को होगा. ग्राम पंचायतों की पहली बैठक 27 मई को होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अनुमति के बाद राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है .
उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने 22 मई 2021 को प्रदेश के समस्त जिलाधिकारी को ग्राम पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2021 के उपरांत ग्राम पंचायतों के संगठन एवं संगठित ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं सदस्यों को शपथ दिलाने के संबंध में पत्र लिखा है .पत्र में कहा है कि समस्त जिलाधिकारी शपथ ग्रहण के लिए 24 मई को अधिसूचना जारी करेंगे.
शपथ ग्रहण वर्चुअल माध्यम से संपन्न होगा उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव चार चरणों में 29 अप्रैल 2021 को संपन्न हो गए थे. 2 मई को मतगणना के बाद परिणामों की घोषणा कर दी गई. कोरोना के प्रभाव के कारण शपथ ग्रहण नहीं हो सका .अब जब कोरोना की लहर कुछ ठंडी होने लगी है तो उत्तर प्रदेश सरकार ने शपथ की अनुमति दे दी है. हर गांव में इसकी जोर शोर से तैयारी शुरू हो गई है.