

सिकन्दरपुर, बलिया. यूपी विधानसभा चुनाव करीब आते जा रहे हैं और हर सियासी दल अपने मतदाताओं के करीब जाने के नए-नए मौके तलाश रहे हैं. इसी क्रम में सिकंदरपुर के जूनियर हाई स्कूल के सभागार में भाजपा की ओर से प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य रहे जिन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर सम्मेलन की शुरूआत की.
अपने संबोधन में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा अपने एक-एक कार्यकर्ता को पार्टी का प्रेरणास्रोत मानकर काम करती है. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय का त्याग और बलिदान हर कार्यकर्ता के रग-रग में ऊर्जा प्रवाहित करता है. कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि देश और समाज की भलाई के लिये स्वयं सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाएं और उसे लाभान्वित कराने में भी योगदान दें.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में, चाहे वह देश हो या प्रदेश, जनता खुशहाल है, किसान खुशहाल हैं. रोजगार के बड़े-बड़े अवसर उपलब्ध हुए हैं. वहीं पिछली सरकारों में सारी सुविधाएं जनता के सामने आने से पहले ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती थी.

सांसद रवींद्र कुशवाहा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सबका साथ सबका विकास का नारा बुलंद हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाएं जन-जन तक पहुंच रही हैं. विधायक संजय यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हर प्रकार की योजनाओं को गरीबों तक पहुंचाया गया है. चाहे वह आवास की योजना हो, चाहे रोजगार की हो, चाहे पेंशन की हो. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में इन योजनाओं का लाभ गरीबों को नहीं मिलता था.भ्रष्टाचार की भेंट चल जाता था. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री राज धारी सिंह, पूर्व विधायक भगवान पाठक, विधानसभा प्रभारी योगेंद्र नाथ राय, रवि राय, अक्षय लाल यादव, गणेश सोनी, प्रयाग चौहान, चेयरमैन डॉ रविंदर वर्मा आदि लोग मौजूद रहे.
(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)