![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
सुखपुरा(बलिया)। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अपने प्रवास एवं मैनपुरी में यज्ञ के समापन के बाद स्वामी हरिहरा नन्द जी महराज का आगमन 2 नवम्बर दिन शुक़वार को सुखपुरा मे शाम 4बजे हो रहा है. स्वामी जी शाम 5 बजे संत यतीनाथ मन्दिर प्रांगण मे जहाँ उनके सानिध्य मे लगभग 30 माह से अनवरत राम नाम संर्कितन चल रहा है. स्वामी जी का रात्रि प्रवास पं जनार्दन उपाध्याय के आवास पर होगा. पुनः स्वामी जी 3 नवम्बर को बलिया जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो जायेगे.