निरन्तर योग से शरीर रहता है निरोग- एसडीएम

बांसडीह (बलिया)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बांसडीह जूनियर हाईस्कूल के मैदान में योगभ्यास का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत उपजिलाधिकारी बांसडीह राधेश्याम पाठक व तहसीलदार लाल बाबू दुबे ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ने कहा कि योग से शरीर स्वस्थ व सुंदर बनता है. सभी लोगो को योग करना चाहिए. इससे किसी भी प्रकार का रोग आदि शरीर मे होने वाली बीमारिया नहीं होती है. योग से गंभीर से गंभीर बीमारियां ठीक हुई है.
मुख्य योग प्रशिक्षक श्रवण जी ने आये हुए सैकड़ो लोगो को योग का अभ्यास कराया. कार्यक्रम का संचालन योग शिक्षक कन्हैया प्रसाद ने किया. कार्यक्रम मुख्य रूप से उपस्थित होने वालो में डॉ. डीके शुक्ला, प्रतुल कुमारओझा, रंजय, अखिलेश, राजकुमार, हरगोविंद, अवनीश कुमार पांडेय आदि लोग रहे.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’