झूला, चर्खी, सर्कस, मौत का कुंआ, बच्चों ने खूब इंज्वाय किया

बलिया। ऐतिहासिक ददरी मेला के दूसरे रविवार को मेलार्थियों से खचाखच भरा रहा. सुबह से लेकर देर रात तक मेला में चहल-पहल रही. जहां विभिन्न व्यंजनों की दुकानों पर मेलार्थी जायका लेते रहे, वही झूला, चर्खी, सर्कस, मौत का कुंआ जैसे मनोरंजन के संसाधनों पर बच्चों ने खूब इंज्वाय किया.

dadari_mela_2 dadari_mela

मेला के समापन की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे मेलार्थियों की भीड़ उमड़ रही है. इस दौरान मेलार्थियों ने जमकर खरीददारी भी की. भीड़ को देखते हुए पुलिस भी मेला में चक्रमण करती रही. भीड़ का लाभ उठाते हुए पाकेटमार भी सक्रिय रहे. बिचलाघाट से लेकर कदम चौराहा तक लंबे क्षेत्र में लगे ददरी मेला में लगभग एक हजार से अधिक दुकानें लगी हुई हैं. सभी दुकानदारों बिक्री से गदगद दिखायी दिए. सबसे अधिक भीड़ सौन्दर्य एवं गर्म वस्त्रों की दुकानों पर रही.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’