अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों पर डॉक्टर न मिले तो गाज गिरनी तय

बलिया। पीसीपीएनडीटी की बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पीके सिंह ने निर्देश दिया कि सभी एसीएमओ अपने क्षेत्र अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों का निरीक्षण लगातार करते रहे. इस दौरान अगर कहीं चिकित्सक नदारद मिलता है तो इस केन्द्र को तत्काल निलम्बित कर दें. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो.

ड़ॉ. सुमिता सिन्हा मुख्यचिकित्सा अधीक्षिका/अध्यक्ष, जिला सलाहकर समिति पीसीपीएनडीटी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर बैठक सम्पन्न हुई. उन्होंने कहा कि जिला सलाहकार समिति के समक्ष नवजीवन जांच एवं अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर पुलिस चौकी गली बेल्थरारोड बलिया एवं एसके डायग्नोस्टिक सेन्टर, नगरा बलिया का पंजीकरण हेतु पत्रावली प्रस्तुत किया गया था, जिसमें समिति द्वारा इन संस्थान में कार्यरत चिकित्सकों का डिप्लोमा इन रेडियोलाजी के प्रमाण पत्र के सत्यापन संस्थान से जारी से सत्यापन कराया जाय, जो सत्यापित होकर कार्यालय को प्राप्त हो चुकी है जारी संस्थान से प्रमाण पत्र भी पुष्टि करते रहें.

उन्होंने कहा कि समस्त तहसील स्तरीय उप जिलाधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निरीक्षणोंपरान्त 09 अल्ट्रासाउण्ड सेन्टरों पर कमियां पायी गयी थी, जिसे जिलाधिकारी/जिला समुचित प्राधिकारी, पीसीपीएनडीटी द्वारा शोकाल नोटिस जारी किया गया, जिसमें 02 सेन्टरों का स्पष्टीकरण कार्यालय को प्राप्त हुआ था, शेष 07 सेन्टरों को पुनः नेटिस जारी किया गया है. विगत माह 07 अल्ट्रासाउण्ड सेन्टरों का निरीक्षण किया गया, जिसमें 01 अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर एसेप-इम्पैक्ट प्रा0लि0 पाॅलिटेक्निक रोड, तिखमपुर, को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है, नवजात जांच एवं अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर पुलिस चैकी गली बेल्थरा रोड, बगलिया, एसके डायग्नोस्टिक सेन्टर नगरा, का पुनः पंजीकरण हेतु पत्रावली प्रस्तुत है, लाजिक डायगेस्टिक सेन्टर श्याम पैलेस के पास, चितबड़ागांव एसएस डायग्नोस्टिक सेन्टर सतनी सराय, कदम चैराहा के पंजीकरण हेतु पत्रावली प्रस्तुत है. एसेप-इम्पैक्ट प्रा0लि0 पाॅलिटेक्कि रोड, तिखमपुर एवं होलिस्टिक क्योर हास्पीटल , घुरहुं नारायण के छपरा, बलिया का  नवीनीकरण हेतु पत्रावली प्रस्तुत है.

बैठक में डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, डॉ. एसबी सिंह नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी, अजय कुमार सिंह ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी, सीए बलजीत सिंह, सचिव खालसा मानक सेवा संस्थान, रेनू तिवारी प्रतिनिधि परिवर्तन विकास संगठन, आनन्द प्रकाश दुबे पटल सहायक पीसीपीएनडीटी, शैलेन्द्र प्रताप सहित संबंधित चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.