


रेवती (बलिया)। स्थानीय विकास खण्ड स्थित पचरूखा ग्राम सभा के प्रधान एवं रेवती इण्टर कॉलेज के शिक्षक सुशील सिंह (58) की मृत्यु उनके पैतृक गांव अघैला में हो गई. प्रधान के निधन के बाद अघैला, पचरूखा सहित इण्टर कालेज रेवती में शोक की लहर दौड़ गयी.
बताया जाता है कि प्रधान सिंह किसी गंभीर रोग से कुछ दिनों से पीड़ित चल रहे थे. उनका इलाज कई जगह कराया जा रहा था. शुक्रवार की शाम अचानक उनकी स्थिति खराब हो गयी और पांच बजे के करीब उन्होंने अंतिम सांस लिया. पचरुखिया गंगा तट पर उनके बड़े पुत्र अभिषेक ने मुखाग्नि दिया. उधर, शनिवार को रेवती इण्टर कॉलेज में प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शोक सभा कर शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने दिवंगत को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना किया.
