सुदिष्टपुरी: दिन भर की मैराथन वार्ता के बाद पांचवें दिन 106 घण्टे बाद समाप्त हुआ आमरण अनशन

महाविद्यालय के प्रशासक/जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में SDM लालबाबू दुबे ने छात्रों की हर मांग विधि सम्मत तरीके से पूरा कराने का दिया आश्वासन, तब बनी बात

एमए हिन्दी व समाजशास्त्र की कक्षाएँ चलेगीं सुदिष्टपुरी में, कागजी काम नैतिक व छात्रहित आधार पर कराएंगे प्राचार्य

मांगे पूरा न होने की दशा में छात्रों ने उग्र आन्दोलन की दी चेतावनी

बैरिया(बलिया)। पीजी कालेज सुदिष्टपुरी में शुक्रवार को अपनी मांग को लेकर सात छात्र गत सोमवार से ही आमरण अनशन पर बैठे थे. मामला एमए हिन्दी व समाजशास्त्र प्रथम समेस्टर के छात्रों के भविष्य को लेकर था. अनशन के दौरान चार अनशनकारियों की हालत बिगड़ी, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. उनके जगह पर दूसरे छात्र बैठते गए. शुक्रवार को दिन भर चली मैराथन वार्ता जिसमे गणमान्य लोगो द्वारा प्राचार्य, संरक्षण/जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी से अलग-अलग अलग बातें करने के बाद देर शाम उपजिलाधिकारी लालबाबू दुबे व क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार ने अनशनकारियों से वार्ता की. अनशनकारी छात्रों ने एक बार फिर से प्रशासक/जिलाधिकारी के नाम अपना लिखित मांग पत्र उनके प्रतिनिधि के तौर पर उपस्थित उपजिलाधिकारी को दिया.
मांगपत्र में एमए हिन्दी व समाजशास्त्र विषयों का पठन पाठन का कार्य पीजी कालेज सुदिष्टपुरी में ही पूर्ववत चलने, कार्यालय सम्बन्धित गोपालजी महाविद्यालय का कार्य सम्पादित इसी महाविद्यालय के द्वारा कराएजाने, एमए के उक्त छात्रों जिन्हे गोपालजी महाविद्यालय मे व्यवस्था दी गई है का परीक्षा केन्द्र पीजी कालेज सुदिष्टपुरी, पीजी कालेज दुबेछपरा, नीलम देवी महाविद्यालय में से किसी मे रखवाने, एमए हिन्दी व समाजशास्त्र विषय की मान्यता की सभी कागजी कार्रवाई यहां के प्राचार्य द्वारा तत्परता से पूरा कराते हुए शिक्षा सत्र 2019-20 में प्रवेश प्रक्रिया पूरी कराने तथा सत्र 2018-19 में गठित छात्रसंघ में एमए हिन्दी व समाजशास्त्र विषय के छात्रों द्वारा किए गए मतदान को किसी भी रूप में निरस्त न करने की मांग रखी.

उपजिलाधिकारी ने छात्रों को आश्वासन दिया कि इसमे जो मेरे द्वारा पूरा किया जा सकेगा, तत्काल पूरा होगा. जो विधि सम्मत अन्य मांग है उसके लिए मै व प्राचार्य तत्परता से कागजी कार्रवाई करेगे, और पूरा कराने के लिए हर सम्भव प्रयास करेगे. प्राचार्य डा सन्तोष कुमार सिंह ने भी आश्वस्त किया कि अपने स्तर से मैं भी कहीं से कोर कसर नहीं छोड़ूगा. सहमति बनते ही उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, प्राचार्य, विधायक सुरेन्द्र सिंह के पुत्र विद्याभूषण सिंह हजारी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह गुड्डू, हियुवा नेता मंगल सिंह ने अनशनकारी पिंटू कुमार मौर्य, रवि सिंह, मनजी वर्मा, प्रवीण सिंह, अमित शर्मा, आदर्श यादव, अक्षय यादव, पंकज तिवारी, शेखर सिंह आदि को जूस पिला कर अनशन समाप्त कराया.

इस अवसर पर छात्र नेता भवानी सिंह, लालबहादुर शास्त्री, पूर्व अध्यक्ष संतोष सिंह, सनी सिहं, संतोष सिंह, मनीष सिंह, विशाल सिंह, राकेश सिंह, प्रिंस सिंह, अभिलेख सिंह, अमन सिद्दिकी तथा मिथिलेश सिंह, पवन सिंह, चिन्टू सिंह सहित काफी संख्या मे लोग रहे.महाविद्यालय परिसर मे एसएचओ बैरिया, दोकटी सदलबल उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’