चोरी के पम्पिंग सेट और असलहे समेत तीन हत्थे चढ़े

सिकन्दरपुर (बलिया) से संतोष शर्मा

टेम्पो पर लदे चोरी के पम्पिंग सेट व कट्टा-कारतूस के साथ सोमवार को खेजुरी पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया.

खेजुरी थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि थाने के एसआई सुशील सिंह सिपाहियों के साथ गश्त कर लौट रहे थे. इसी बीच उनकी नजर बेलौना मोड़ पर सड़क से गुजर रही एक टेम्पो पर पड़ी. संदेह होने पर जवानों ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो टेम्पो लेकर भागने लगा. पुलिसकर्मी पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया तो खुद को घिरता देख चालक सवार गाड़ी को खड़ा कर पैदल भागने लगे. जिन्हें जवानों ने पीछा कर पकड़ लिया. कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि वाहन में लदा पम्पिंग सेट चोरी का है, जिसे बेचने के लिये लेकर जा रहे हैं. जांच-पड़ताल में उनके पास से कट्टा व कारतूस भी बरामद हुआ.

उन्होंने बताया कि पकड़े गये आरोपितों में बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के राजागांव खरौनी निवासी विशुनदेव यादव, केवरा निवासी भिखारी राजभर तथा गड़वार थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी शिवशंकर सिंह शामिल है. पुलिस के अनुसार विशुनदेव के उपर जिले व गैर जनपदों में कई आपराधिक मामले दर्ज है.

अवैध कच्ची शराब के खिलाफ रेवती में औचक छापेमारी

पुलिस द्वारा रेवती के पासवान टोली व भाखर गांव में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अलग-अलग औचक छापेमारी की. पुलिस के आने की भनक लगते ही बस्ती में हड़कंप मच गया. धंधे में लिप्त कारोबारी जिधर रास्ता मिला भाग खड़े हुए. पुलिस द्वारा आसपास के खेत, गड्ढे तथा घरों में घुस कर 500 लीटर लहन नष्ट किया गया. दर्जनों शराब की भट्ठियां तोड़ी गईं. शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए. इस दौरान एसएचओ शैलेश सिंह, एसआई गजेंद्र राय, माया शंकर दुबे, कांस्टेबल जेपी रंजक, अरूण कुमार आदि मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’