सर्जिकल आपरेशन पर ओछी राजनीति से पूर्व सैनिक खफा

बैरिया (बलिया)। पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) मे भारतीय सेना के जाबांजों द्वारा किए गए सर्जिकल आपरेशन के बाद देश मे शुरू हुई ओछी राजनीति व बयानबाजी से पूर्व सैनिकों  जबरजस्त आक्रोश है. शनिवार को बैरिया शहीद स्मारक पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष सूबेदार मेजर अखिलेश्वर सिह की अध्यक्षता व महामन्त्री धीरेन्द्र प्रताप सिह के संचालन मे पूर्व सैनिकों की बैठक हुई.

bairiya_exarmy

इसे भी पढ़ें – पाक को दिया जाए मुंहतोड़ जवाब-पूर्व सैनिक

बैठक मे वक्ता पूर्व सैनिकों का कहना था कि आपरेशन पर गए जवानों के जनाजे उधर से लौट कर आते तो उन्हें सबूत मिलता. पाक के नापाक मंसूबों का मान मर्दन कर जाबांज सलामत आ गए तो क्या बदकिस्मती हो गयी ? पूर्व सैनिको ने  अनर्गल बयानबाजी करने वाले नेताओ अभिनेताओं पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जो तुम्हारे लिए जीवन भर का रोमांच है वह सैनिकों के रोजमर्रा की जिन्दगी है. खबरदार किया कि सेना की प्रतिष्ठा को दाव पर लगाने की भूल कर भी भूल न करें. यह हमला व बयानबाजी चुनाव जीतने की गारंटी नहीं है. यह जज्बा ए देशभक्ति है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

bairiya_exarmy_3

इसे भी पढ़ें – पूर्व सैनिकों ने फूंका नवाज शरीफ का पुतला

बैठक के बाद पूर्व सैनिकों ने काग्रेस के राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमन्त्री अरविन्द केजरीवाल समेत पांच के प्रतीकात्मक पूतले को जुलूस की शक्ल में रानीगंज व बैरिया बाजार में घूमे और उनका दहन किए. अन्तिम समय मे फौजी अन्दाज मे उरी के शहीदों को सलामी देकर जय हिन्द के उद्घोष के साथ समापन किए.

इसे भी पढ़ें – सातु-पानी बान्ही के निकलले सैनिक स्कूल के जाबांज

इस अवसर पर सेवा निवृत कैप्टन परशुराम ओझा, कैप्टन अक्षयबर नाथ तिवारी, फ्लाइंग आफिसर जगरोपन वर्मी, लेफ्टिनेन्ट श्रीकान्त तिवारी, सुबेदार कन्हैया शर्मा, सुबेदार सुरेन्द्र यादव, सुबेदार प्रभुनाथ भारती, सुबेदार राधेश्याम सिह, सुबेदार शारदान्द सिह, हवलदार अभय शंकर सिह, हवलदार श्रीराम सिंह, नायक हरिहर यादव, जेडब्ल्यूओ कुन्जबिहारी यादव, सिपाही वीरेन्द्र वर्मा सहित दर्जनों पूर्व सैनिक शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें – पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद का अंतिम संस्कार

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE