बैरिया में कमल छोड़ नाव की सवारी की सुरेंद्र सिंह ने

बैरिया . भारतीय जनता पार्टी के बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने कमल को छोड़कर नाव की सवारी कर ली है. गुरुवार को वीआईपी के यूपी प्रदेश उपाध्यक्ष राजा राम बिंद से सुरेंद्र सिंह के पैतृक आवास पहुंच कर पहले सदस्यता ग्रहण करायी, फिर श्री सिंह को अपना बैरिया प्रत्याशी घोषित करते हुए सिंबल भी प्रदान कर दिया. वीआईपी पार्टी में शामिल होने के बाद सुरेंद्र सिंह ने कहा कि इस दल की विचारधारा गरीबों मजलुमो शोषितों को सहारा देना है ,जो मेरा भी राजनैतिक मिशन है. यह संजोग है कि वीआईपी पार्टी के नेतागण स्वयं चलकर मेरे लिये नाव चुनाव चिन्ह लाये है . मैं इस नाव पर सवारी करके नौका विहार करते हुए इस क्षेत्र के भू माफियाओं को खदेड़ने का काम लोकतांत्रिक तरीके से करूंगा और 10 मार्च को भाजपा सपा बसपा सबकी जमानतें जब्त कराने का काम करूंगा. कहा कि एक बार भगवान राम नाव पर सवार होकर लंका को जीतकर रावण को हराये थे. उसी तरह मैं नाव पर चढ़कर भू माफियाओं और रावणी संस्कृति वाले बलिया के सांसद को परास्त करके ,भाजपा सपा बसपा की जमानतें जब्त कराकर दिल्ली में बैठे अमित शाह व अन्य नेताओं को बताऊंगा कि जो जनता के दिलो में राज करता है, वहीं विधानसभा और संसद में भी राज करता है . सभी की जमानतें जब्त कराते हुए मुकेश साहनी के नेतृत्व में बैरिया का झंडा बुलंद करूँगा. वीआईपी के यूपी प्रदेश उपाध्यक्ष राजाराम बिंद ने कहा कि वीआईपी पूरे यूपी में 165 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. अबतक 84 सीटों पर प्रत्याशियों को घोषित कर दिया गया है और शुक्रवार तक शेष पर भी घोषित कर दिया जायेगा.

(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’