गाजीपुर। अगर आप लोग उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदलना चाहते हैं, जिले में विकास लाकर बदहाली को दूर करना चाहते हैं तथा उत्तर प्रदेश को बीमार राज्य से मुक्ति दिलानी है तो भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जिताना होगा. पश्चिम से चल रही भारतीय जनता पार्टी की आंधी लगातार सुनामी का रूप धारण करती चली आ रही है. यह आंधी परिवर्तन व विकास की लहर ले कर आ रही है. बस जरूरत है उस हवा को और तेज करने की.
शनिवार को गाजीपुर सदर विधान सभा क्षेत्र के “सौरी” गांव में पार्टी के स्टार प्रचारक केन्द्रीय रेल, संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने पार्टी प्रत्याशी डॉ. संगीता बलवन्त के समर्थन मे चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां सरकार के सभी कार्यों मे सिर्फ खामियां ढूंढती हैं तथा विरोध करती हैं.
विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने कहा कि पूर्व की सरकारों का विकास आम जनता के सामने प्रत्यक्ष रूप से गड्ढों के रूप में दिखाई दे रहा है. अपराध का बोल बाला है. उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विकास का बेडा गर्क कर दिया है. शिक्षा-सुरक्षा की बात बेमानी हो गयी है. अस्पताल, सड़क, सुरक्षा, बिजली भाजपा सरकार की प्रमुख प्राथमिकता होगी. इस विधानसभा से संगीता बलवन्त की विजय होती है तो उनके द्वारा कराये जाने वाले विकास कार्यों में मेरा सहयोग रहेगा.
कार्यक्रम में पार्टी प्रत्याशी डॉ. संगीता बलवन्त, नगर पालिका परिषद के चेयरमैन विनोद अग्रवाल, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनील सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, अमरेश गुप्ता, रूद्रा पांडेय, रासबिहारी राय, इंद्रदेव प्रजापति, पारस बिन्द, सोमारू चौहान, रविंदर श्रीवास्तव, विजय राय मुन्ना, सन्तोष जायसवाल, अखिलेश सिह, ओमप्रकाश चौहान, अनिल चौबे, शुभा राय, प्रेम कुमार ओझा, रंजन तिवारी, विनीत शर्मा, सुरेश बिन्द तथा शशिकांत शर्मा जिला मीडिया प्रभारी सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थे.
Read These:
आकर्षण का केन्द्र रही रसड़ा के शिव बारात में निकली झांकियां
जन गण के देवाधिदेव ने यहीं भस्म किया था कामदेव को
सिताबदियारा में आस्था केंद्र सेवादास का शिव मंदिर
आधी आबादी के दिलों में स्थान बनाने में जुटी आशनी सिंह
‘मधु ऋतु मधुर-मधुर रस घोले, मधुर पवन अलसावे हो रामा…’
Follow Us On :
https://www.facebook.com/BalliaLIVE/
https://twitter.com/ballialive_