रसड़ा(बलिया)। क्षेत्र के शाह मुहम्मदपुर गाँव में गुरुवार को किसानों, मजदूरों व गरीबो के अधिकारों के लिए निकली किसान, मजदूर, गरीब समर्थन यात्रा पहुँची. ग्रामीणों ने समर्थन यात्रा का जगह जगह जोरदार स्वागत कर सहयोग दिया. यात्रा के संयोजक समाजसेवी सूर्यकान्त यादव ने युवाओं संग गाँव में भ्रमण कर लोगो की समस्याएँ सुन समाधान का भरोसा दिया. सूर्यकान्त यादव ने समर्थन यात्रा के उदेश्य रसड़ा चीनी मिल को चालू करने, किसानो की फसलों की उपज का उचित समर्थन मूल्य देने, 55 वर्ष से उपर के किसानो को किसान देने,आवास योजना मे ब्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म कर योजना को सही रूप से लागू करने, पात्र गरीबो का राशन कार्ड बनवाने, वृद्धा,विधवा,विकलांग पेन्सन को 1500 रू करने, अस्पतालो मे गरीबो का इलाज 50 हजार तक नि:शुल्क करने, शादी अनुदान को 50 हजार तक देने, किसानो को 5 साल तक बिना ब्याज का ऋण देने आदि के लिये लोगो से समर्थन लिया। समर्थन यात्रा 23 मार्च से ही विधान सभा के गावों में भ्रमण कर रही है. कहा कि जब तक किसान ,मजदूर ,गरीब सशक्त नही होगा तब तक देश और समाज का भला नही हो सकता. सरकार द्वारा किसानो,मजदूरो,गरीबो के लिए अनेक योजनाएँ लाई तो जा रही है लेकिन धरातल पर कोई भी योजनाये पारदर्शी तरीके से नही पहुँच पा रही है. हर जगह आवास योजना,राशन कार्ड़ पारदर्शी तरीके से लागू नही किये गये है. बैंक शाखाओ पर किसानो का पैसा नही मिल पा रहा है. कहा कि हम लोकतांत्रिक ढंग से यात्रा के द्वारा लोगो से समर्थन प्राप्त कर महामहिम राज्यपाल महोदय को सौप कर समस्याओ के निराकरण करने की माँग करेगे. चेताया की इस पर अमल नही किया तो हम लोग जनसहयोग से वृहद आन्दोलन छेड़ा जायेगा.
इस मौके पर रविन्द्र नाथ तिवारी, अमरनाथ राम, दिलीप राम, रितेश यादव, छठु कनौजिया, अरुण कुमार सिंह, विकाश सिंह, , आशुतोष कुमार, विकाश गुप्ता,अवधेश प्रजापति, रणजीत सिंह, रमेश शर्मा, मुन्ना लाल वर्मा
आदि लोग उपस्थित रहे.