अंधविश्वास: भूत प्रेत के चक्कर में मारपीट, तीन घायल

रेवती(बलिया)। शनिवार के दिन थाना क्षेत्र के खरिका ग्राम सभा स्थित कौलेन पाण्डेय का टोला पुरवा में भूत-प्रेत को लेकर हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गये. घायलों को स्थानीय सीएचसी पर लाया गया. जहां गंभीर रुप से घायल एक व्यक्ति को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. घायल वीरेंद्र ने बताया कि सुरेन्द्र तुरहा के पक्ष के लोगों द्वारा उनके घर की बेटी और बहू पर भूत चढाने के भ्रम में आक्रोशित हो कर शनिवार की सुबह मेरी पत्नी प्रभावती पर हमला कर दिया गया. अपनी पत्नी को बचाने जब हम गए तो मेरे अलावा बेटा जितेन्द्र 20, सतेन्द्र 18 को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. आरोप है कि वीरेन्द्र व प्रभावती ने किसी तांत्रिक से सुरेन्द्र के परिवार की महिलाओं पर भूत चढवा दिया है. इस बात को लेकर दोनो पक्षो में शुक्रवार को भी मारपीट हुई थी, लेकिन मुहल्ला वासियों ने मामले को सलटा दिया था. एक पक्ष द्वारा स्थानीय थाने में तहरीर दे दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’