पुलिस अधीक्षक ने रेवती के बाढ़ कटान इलाके का किया निरीक्षण 

​रेवती (बलिया)। पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह शनिवार को अचानक दतहां टीएस बन्धे पर पहुंची. वहां उन्होंने घाघरा के बढ़ाव सहित टीएस बन्धे के बाबत अपने अधीनस्थों एवं राजस्व विभाग के कर्मियों से जानकारियां प्राप्त की. वहां से वे 69.600  के पास स्थित सिंचाई विभाग के भवन पर पहुंच आवश्यक जानकारियां लीं. वहां से वे पैदल ही नदी का रुख देखते हुए आगे बढ़ी तथा तिलापुर डेंजर जोन पर पहुंच ग्रामीणों से बन्धे व समस्याओं के बारे में  बातचीत की.

ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि विगत 3 वर्षों से बन्धे को बचाने के लिए कोई कार्य नहीं करवाया गया. ग्रामीणों का कहना था कि बन्धा जर्जर हो चुका है, अगर पानी के दबाव से बंधा टूटता है तो करीब डेढ़ दर्जन गांव सहित नगर पंचायत रेवती को भयावह बाढ़ का सामना करना पड़ेगा. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस बाबत मेरे द्वारा जिलाधिकारी तथा कमिश्नर महोदय को अवगत कराया जाएगा. बन्धे पर  पुलिस  का हर संसाधन  उपलब्ध रहेगा तथा हमारे जवान यहां मुस्तैद रहेंगे. इस अवसर पर थानाध्यक्ष मनोज सिंह आदि मौजूद थे.

बाद में  पुलिस अधीक्षक स्थानीय थाने पहुंची. समाधान दिवस पर फरियादियों की फरियाद सुनी तथा निराकरण के लिए अपने अधीनस्थों सहित राजस्व कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. थाने के अहाते में टीन आदि डिब्बे देखकर पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष से इसके बारे में  पूछा. थानाध्यक्ष ने बताया कि यह अवैध शराब कारोबारियों के यहां से बरामद किए गए है. पुलिस अधीक्षक ने इसे नगर पंचायत को देने अथवा डिस्पोज करने का निर्देश दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’