सिकंदरपुर (बलिया)। सनराइज पब्लिक स्कूल सिकंदरपुर के प्रांगण में मंगलवार को विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय जायसवाल ने फीता काटने के बाद मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया.
इस दौरान विद्यालय के कक्षा 6 से 9 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा हाइड्रोलिक पावर प्लांट, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, मिसाइल, सौर मंडल, ट्रैफिक सिग्नल मॉडल, ग्लोबल वार्मिंग आदि के मॉडलों का प्रदर्शन किया गया. जिसको मुख्य अतिथि ने बारी-बारी से देखा. वही छात्र छात्राओं से सबके बारे में बारीकी से पूछताछ किया. छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए प्रदर्शनी को मुख्य अतिथि सहित अभिभावकों ने खूब सराहा. वहीं बच्चों का उत्साहवर्धन किया. इस मौके पर दीपक कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार, अरविंद सिंह, रजनीश कुमार राय, अनिल पांडेय, पंकज राय, अभिषेक आदि मौजूद थे. विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया.