बलिया. झोलाछाप डॉक्टर का शिकार बनी सुनिता देवी के परिजनों के साथ कामेश्वर चेरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा. मांग किया कि सदर अस्पताल के आपरेशन थियेटर में डा. नियाज़ अहमद ने कौन सी डिग्री लेकर सुनिता देवी का आपरेशन किया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती गेट के समीप खुलेआम बोर्ड लगाकर उपचार कर रहे हैं. तीन दिन बिताने के बाद भी सदर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा उक्त डाक्टर पर कार्यवाहीं नहीं की गई. तब सामाजिक कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि रेवती नगर पंचायत में बिना डिग्री के क्लीनिक, नर्सिंगहोम, अल्ट्रासाउंड, पैथोलाजिकल सेन्टर संचालित हो रहे हैं.
इस सन्दर्भ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बार बार अवगत कराने के बाद भी कोई कार्यवाहीं नहीं हो रही है. अतिशीघ्र डा .नियाज़ अहमद पर कानूनी कार्यवाही नहीं होती है तो सामाजिक कार्यकर्ता बाध्य होकर सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे. इसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की होगी ।इस अवसर पर रुपेश चौबे, संतोष तिवारी, सौरभ पाठक ,अनुप सिंह,अमित दुबे, हषित दुबे, प्रशान्त तिवारी, गौतम श्रीवास्तव, बिट्टू सिंह, अमित सिंह,रजनीश पाठक, महावीर तिवारी,वेद तिवारी,शिविर सिंह, प्रीतम ओझा,रवि चौबे,मीकू सिंह, गुड्डू सिंह, आशीश चतुर्वेदी, आदि लोग मौजूद रहे.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)