मगई नदी में सूमो हादसे के मृतक आश्रितों को पांच पांच लाख

गाजीपुर। मुहम्‍मदाबाद विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी ने शनिवार को बढईपुर गांव के मगई नदी में बीते दिनों टाटा सूमो डूबने से आठ मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये का चेक प्रदान किया. मृतक आश्रित चेक पाने वालों में श्‍यामा बिंद, रामसूरत बिंद, बिहारी, बुझारत, राजकुमार, माधव, बैजनाथ आदि के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया.

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि गरीब और किसानों के साथ समाजवादी सरकार हर सुख-दुख में खड़ी है. इस दुर्घटना में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है. मृतकों के प्रति संवेदना व्‍यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि उनके हर मौके पर व्‍यक्तिगत रूप से खड़ रहेंगे. इस अवसर पर जिलाधिकारी संजय खत्री, पुलिस अधीक्षक अरबिंद सेन, एसडीएम मुहम्‍म्‍दाबाद, ग्राम प्रधान अमर बिंद आदि मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’