सुखपुरा(बलिया)। थाना क्षेत्र के बरवा नहर पुलिया के समीप सुखपुरा पुलिस ने सोमवार की रात लगभग डेढ़ लाख रुपए की पिकअप पर लदी 28 पेटी शराब बरामद किया. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रात के 2:30 बजे घेराबंदी कर बारवा नहर पुलिया पर एक पिकप को अपने कब्जे में ले लिया. पिकप पर 28 पेटी शराब लदी थी. जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. इसी बीच मौका पाकर शराब तस्कर व चालक-खलासी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए. पुलिस के अनुसार 28 पेटी में कुल 1344 शीशी अंग्रेजी शराब पटियाला निर्मित मिली. जिसकी बाजार में कीमत करीब ₹ 1.5 लाख है. शराब की बरामगी में एसआई राघव राम यादव, मधुसूदन चौरसिया, अरूण कुमार त्रिपाठ, फुलचन यादव, धर्मेंद्र यादव शामिल रहे.
वहीं नरहीं पुलिस ने थाना अंतर्गत भरौली के समीप एनएच 31 पर मंगलवार के दिन करीब एक बजे प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह तोमर के नेतृत्व में मुखबीर के सूचना पर स्कार्पियो गाड़ी में रखा 40 पेटी गैर प्रान्त निर्मित बिहार भेजी जा रही शराब व स्कार्पियो और तीन अभियुक्त को पकड़ा है. मुखबीर की सूचना मिली थी कि स्कार्पियो मे 40 पेटी शराब बिहार भेजा जा रहा है. पुलिस भरौली के समीप एक लाईन होटल पर खड़ी हो गई तब तक स्कार्पियो आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने रोका और चेक किया तो उसमे रखा 40 पेटी मे 1920 शीशी गैर प्रान्त निर्मित शराब मिला. पुलिस ने शराब सहित तीन अभियुक्त को पुलिस ने पकड़ा व स्कार्पियो को थाने ले आई. पुछताछ में पकड़े गए लोगों ने अपना नाम परवेज हाशमी पुत्र बब्बन हाशमी ग्राम उनुवास थाना इटाढी, रूपेश वर्मा पुत्र सुधाकर प्रसाद, मोहम्मद शगीर पुत्र लाल मोहम्मद निवासी बक्सर बिहार बताया. पकड़े गए अभियुक्तो को पुलिस ने संगत धराओ मे चालान कर दिया. पकड़ी गयी शराब की कीमत लगभग दो लाख तीस हजार रुपया बताई जा रही है. पकड़ने वाली टीम उपनिरीक्षक सूर्यकांत पाण्डेय, कांस्टेबल सत्यप्रकाश सिह, शिवाजी सिह तोमर आदि रहे.