भारी मात्रा में खाद्यान से भरे एक निजी गोदाम सील
सुखपुरा(बलिया)। थाना क्षेत्र के बनरही गांव में सुखपुरा पुलिस ने शुक्रवार की रात डीसीएम पर लदी 190 बोरी सरकारी खाद्यान(चावल) बरामद करने के साथ भारी मात्रा में खाद्यान से भरे एक निजी गोदाम को सील कर दिया है. पुलिस ने चालक व खलासी के साथ ही 4 मजदूरों को भी हिरासत में लिया है.
क्षेत्र में सरकारी खाद्यान के काला बाजारी का धंधा काफी दिनों से फल-फूल रहा है. जो बिना किसी बाधा के अनवरत जारी है. गरीबों का निवाला खुलेआम काला बाजार में चला जा रहा है. इसी महीने के पहली तारीख को थाना क्षेत्र के भलुही गांव में पुलिस ने छापा मारकर एक निजी मकान से 200 बोरी सरकारी खाद्यान्न गेहूं,चावल बरामद करने के साथ ही 2 लोगों पर मुकदमा भी दर्ज किया था.
मुखबीर की सूचना पर थानाध्यक्ष सुखपुरा रामकृष्ण द्विवेदी ने अपने हमराहियों के साथ बनरही गांव में भारी मात्रा में सरकारी खाद्यान से भरे एक निजी गोदाम पर छापा मारकर गोदाम को सील कर दिया तथा उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना देते हुए गोदाम से बिहार कालाबाजारी करने के लिए जा रहे डीसीएम पर लदा 190 बोरी चावल बरामद करने के साथ चालक, खलासी सहित चार मजदूरों को हिरासत में ले लिया.