सुखपुरा पुलिस ने वध के लिए जा रहे 11 गाय व बछड़े पकड़ा

सुखपुरा(बलिया)। स्थानीय पुलिस ने दुर्गीपुर पुलिया के पास से शनिवार को रात वध के लिए पिकप में ले जा रहे ग्यारह पशुओं को पकड़ा है. जिसमें तीन बछड़ों की मौत हो चुकी थी. पुलिस को देख पिकप चालक व तस्कर भागने मे सफल रहे.
बेरुआरबारी चौकी इंचार्ज राम अनुज शुक्ला अपने हमराहियों के साथ गश्त कर रहे थे. दुर्गीपुर पुल के पास एक पिकप दिखाई दिया. पुलिस को देख चालक गाड़ी खड़ा कर भाग गया. उसमे सात बछड़े, एक गाय व तीन मरे हुए बछड़े थे.. तीनों मरे हुए बछड़ों का पोस्टमार्टम कराया गया. सुखपुरा पुलिस ने गाड़ी संख्या यूपी 60 एटी 0564 अपने कब्जे मे ले लिया. इस मामले मे धारा 3/4 A/8,गो वध निवारण अधिनियम व धारा 11पशु क्रुरता अधिनियम अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE