सुखपुरा(बलिया): भारत के दूसरे राष्ट्रपति और महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. सुखपुरा और आसापास के क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों ने केक काटकर खुशियां मनायीं.
दुनिया भर में टीचर्स डे मनाने की अलग-अलग तिथियां निर्धारित हैं. यूनेस्को की ओर से शिक्षक दिवस मनाने के लिए 5 अक्टूबर की तिथि निर्धारित है. दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में 5 अक्टूबर को टीचर्स डे मनाया जाता है.
भारत में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाने के पीछे एक कहानी है. इस दिन वर्तमान और पूर्व विद्यार्थी अपने-अपने तरीके से अपने शिक्षकों को याद कर उन्हें थैंक यू कहते हैं. विद्यार्थी अपने गुरु को उपहार भी देते हैं.
इस क्रम में सुखपुरा इण्टर कालेज, गायत्री विद्यापीठ, महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान, सुखपुरा पब्लिक कान्वेंट स्कूल, राजाराम चन्द्र शिक्षण संस्थान, एएसएम कान्वेन्ट, अंकूर पब्लिक, सुखपुरा पब्लिक इन्टर कालेज, सर्वोदय विद्यापीठ, आदर्श शिक्षा निकेतन, संतयतिनाथ विद्यापीठ, गुड सेमेरटन इग्लिश स्कूल, वृन्दावन शिक्षण संस्थान विशुनपुरा, गोपाल आई टी आई जीरावस्ती, बीआरएस आईटीआई सुखपुरा के बच्चों ने भी केक काटकर खुशिंया मनाई. सुखपुरा पब्लिक कान्वेंट स्कूल मे प्रबन्धक पंकज कुमार सिंह जुगुनू व प्रधानाचार्य ह्रदयानन्द यादव ने अध्यापक को सम्मानित भी किया. Key Word–सुखपुरा आसपास, शिक्षण संस्थान, शिक्षक दिवस, विद्यार्थी, केक काटा SEO- शिक्षक दिवस पर केक काटकर खुशियां मनायीं सुखपुरा और आसपास के विद्यार्थियों ने.