

सुखपुरा, बलिया. सुखपुरा थाना पुलिस और बलिया एसओजी की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. संयुक्त पुलिस टीम ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से प्लास्टिक की 4 बोरियों में रखा कुल 71 किलो गांजा बरामद किया है.
इनके पास से अवैध गांजा के अलावा दो तमंचे और4 कारतूस भी बरामद किया गया. इनके 6 मोबाइल फोन और दो वाहन बोलेरो व बलेनो गाड़ियां भी पुलिस ने जब्त कर लीं.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE

आरोपियों की पहचान चन्दन यादव, निवासी दलजीत टोला थाना बैरिया, बलिया 2. राज कुमार महतो निवासी सीताबदियर घोरी टोला थाना बैरिया, बलिया 3. आशीष कुमार सिंह पुत्र बरमेश्वर सिंह निवासी दलजीत टोला थाना बैरिया, बलिया 4. आकाश वर्मा निवासी निर्जापुर मानिक छपरा थाना बैरिया, बलिया 5. सुनील सिंह निवासी भवन टोला थाना बैरिया के रूप में हुई है.
पुलिस ने बसन्तपुर मोड़ बहद ग्राम मिढ्ढा के पास से सुबह करीब 6.20 बजे बोलेरो व बलेनो गाड़ियों में इन नशे के कारोबारियों को गिरफ्तार किया.
(सुखपुरा से पंकज कुमार सिंह की रिपोर्ट)
