सिकंदरपुर (बलिया)। स्थानीय बालूपुर मार्ग में नव स्थापित डिवाईन होमियो क्लिनिक एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन पूर्व मंत्री राजधारी ने फीता काटकर किया. कहा कि रोगों के बढ़ते जाने से मूल रुप में हमारे खान-पान व्यवस्था और बढ़ता प्रदूषण है. लाइलाज बीमारियों से बचने के लिए खानपान पर विशेष ध्यान देने, स्वच्छता अपनाने व पर्यावरण को संरक्षित करने पर बल दिया. कहा कि होम्योपैथ ही एक ऐसी पैथी है, जिसमें लाइलाज बीमारियों को भी ठीक करने की क्षमता है. विशिष्ट अतिथि आयुष मेडिकल एसोसिएशन बलिया के अध्यक्ष डॉक्टर एल.बी. कुशवाहा ने लाइलाज बीमारियों से बचने के लिए बचपन से ही सतर्क रहने की आदत डालने की सलाह दी. साधारण सर्दी, जुकाम, बुखार व दर्द आदि में तत्काल दवाओं से भी बचने का सलाह दिया. इस अवसर पर राजेश कुमार, नथुन प्रसाद, राजू पांडे, डॉक्टर शेख अबूजर, डॉ आरएस सनाउल्लाह, वेद प्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे. अंत में रिसर्च सेंटर के प्रोफ़ेसर आरपी आर्यन ने आभार व्यक्त किया.