बैरिया (बलिया)। थाना क्षेत्र के सुघर छपरा व मुरली छपरा (पाण्डेयपुर) से बृहस्पतिवार की रात चोरों ने दो मोटरसाइकिलें उड़ा दिए.
बता दें कि सुघर छपरा निवासी चंद्रशेखर सिंह की बजाज मोटरसाइकिल दरवाजे पर खड़ी थी, जिस पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. वहीं मुरली छपरा निवासी तिजुद्दीन अंसारी की बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल, जो घर के बरामदे में खड़ी थी, उसे भी शुक्रवार की रात चोरों ने उड़ा दिया. दोनों पीड़ितों द्वारा घटना की लिखित तहरीर बैरिया थाने में दे दी गई है. घटना की पुलिस छानबीन कर रही हैं.