गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराध पर अंकुश व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत बीती रात क्राइम ब्रांच की टीम व थाना कोतवाली की फोर्स ने अपराधियों की तलाश में थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील थी. इसी दौरान मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि इनामी अपराधी रेलवे स्टेशन गाजीपुर से प्राइवेट बस स्टैंड लंका की तरफ पैदल आ रहा है.
#Uppolice @igzonevaranasi क्राइम ब्रान्च व कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही मे 5000रू का इनामी सहित कई अपराधी तमंचो के साथ गिरफ्तार
— Ghazipur Police (@ghazipurpolice) January 13, 2017
मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास करके क्राइम ब्रांच टीम व थाना कोतवाली की फोर्स संयुक्त रूप से थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत लंका तिराहे पर घेराबंदी/गाड़ाबंदी कर नफर व्यक्ति को मय नजायज असलहा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा पूछताछ में अपना नाम सुधीर यादव उर्फ पप्पू पुत्र दयाराम यादव निवासी भद्रसेन थाना सैदपुर बताया. गिरफ्तार किया गया उपरोक्त अपराधी शातिर किस्म का लूटेरा है तथा जनपद के कई लूट व हत्या के अभियोगों में जेल भी जा चुका है.
काफी समय से वांछित/फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक की तरफ से पांच हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था. गिरफ्तार युवक के पास से बरामद 01 अदद तमंचा 12 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में शिवानन्द मिश्रा, दुर्गेश्वर मिश्रा, महेन्द्र कुमार, गोविन्द यादव, जितेन्द्र दूबे, श्रीप्रकाश शुक्ला, अमीत मिश्रा, पवन यादव, महेश सिंह, रामप्रताप सिंह, भाईलाल सोनकर, जितेन्द्र यादव, दिनेश यादव, धनंजय सिंह, विकास श्रीवास्तव, दिनेश यादव, संतोष यादव आदि थे.