बैरिया (बलिया)। मंगलवार की रात चक्की चाँद दियर गाँव में खाना बनाते समय उड़ी चिंगारी से लगी आग में दलित वर्ग के छोटू पासवान व मुन्ना पासवान के घर में लगी आग में सब कुछ जल कर राख हो गया.
इस अग्निकांड में बारह हजार रुपये नगदी सहित खाद्यान, बिस्तर, कपड़े, गहने सब कुछ जल कर खाक हो गया. सूचना के बावजूद मौके पर अग्नि शमन दस्ता नही पहुँचा. ग्रामीणों ने किसी भी तरह आग पर काबू पाया.