मनियर, बलिया. बलिया में सड़कों की खराब हालत की चर्चा विपक्षी ही नहीं सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि तक करते हैं। जिले में सड़कों की हालत यह हो गई है कि अब इन पर वाहनों का चलना मुश्किल हो गया है और जो खतरा उठा कर चल रहे हैं वह फंस जा रहे हैं.
मनियर- सिकंदरपुर एवं मनियर-बांसडीह मार्ग पर सड़कें कई जगह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है. इन दोनों मार्गों पर हॉट मिक्सचर से बनी सड़क जगह-जगह टूट गई है जिससे आए दिन दुर्घटना हो रही हैं और भारी वाहन टूटी सड़क पर फंस जा रहे हैं जिससे वाहन मालिकों को अनावश्यक शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक नुकसान पहुंच रहा है.
मनियर सिकंदरपुर मार्ग पर पिलुई एवं असना बहदुरा पुलिया के पास सड़क काफी क्षतिग्रस्त है जहां पर आए दिन भारी वाहन फंस रहे हैं.
वहीं मनियर-बांसडीह मार्ग पर स्वर्गीय राम नारायण सिंह कोल्ड स्टोरेज रानीपुर के पास सड़क काफी क्षतिग्रस्त है जिसमें गिर कर आए दिन लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं.कई बार समाचार प्रकाशित करने के बाद भी विभागीय अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है.
(मनियर से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)