बैरिया(बलिया)। तहसील के आपूर्ति निरीक्षक सूर्यनाथ पुष्कर ने तहसील क्षेत्र के सभी कार्डधारकों से अनुरोध किया है कि वह जल्द से जल्द अपने विक्रेता के यहां कार्ड में दर्ज सदस्यों का आधार कार्ड जमा करा दें. साथ ही कोटेदारों को भी सचेत किया है कि सभी का आधार कार्ड अपने पास के रजिस्टर पर दर्ज कर कार्यालय पर जमा करें. बताया कि आधार कार्ड के न रहने पर यूनिट कम हो जाएगी और पर्याप्त खाद्यान्न नही मिल पाएगा. ऐसे मे मुरलीछपरा, बैरिया व आंशिक रेवती ब्लाक क्षेत्र का कार्डधारक व कोटेदार तत्परता बरतें.