राज्यपाल को संबोधित नौ सूत्री ज्ञापन बांसडीह एसडीएम को सौंपा
बाँसडीह से रविशंकर पांडेय
प्रदेश सरकार के साथ कभी कंधा से कंधा मिलाकर चलने वाली सुभासपा अब सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन करने पर उतारू है. सुभासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पुनीत पाठक और प्रदेश प्रवक्ता सुनील सिंह ने बैलगाड़ी पर सवार हो विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करते हुए बुधवार को राज्यपाल को संबोधित नौ सूत्री ज्ञापन बांसडीह में उपजिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मौर्य को सौंपा.
बता दें कि आम जन की समस्याओं को लेकर कई मांगें रखी गई हैं. पुनीत पाठक ने कहा कि पेट्रोल – डीजल की मूल्य वृद्धि के साथ कई मूल समस्याओं को लेकर बैल गाड़ी से चलकर बाँसडीह विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करते हुए कचहरी पहुंचकर एसडीएम दुष्यंत कुमार मौर्य को पत्रक सौंपा गया. पत्रक में कहा गया है कि किसानों को इस समय खेतो की सिंचाई व अन्य कार्य है. ऐसे में डीजल के मूल्य बढ़ोतरी को वापस लिया जाए. पिछड़ों, दलितों आदि अन्य लोगों की हत्या हो रही है. जंगलराज कायम है. इसे तत्काल रोका जाए. खाद, बीज व कीटनाशक दवाएं उपलब्ध करवाई जाए. किसानों की उपज की लागत का समर्थन मूल्य दिया जाए आदि मांगो को लेकर पत्रक सौंपा गया. पत्रक सौंपने वालों में राजेश सिंह, आनंद पांडेय, मनीष सिंह, सुग्रीव राजभर, माइकल राजभर व उमापति राजभर आदि मौजूद रहे.