नगरा में तैनात उप निरीक्षक का वाराणसी में निधन, शोक में पुलिस महकमा

नगरा, बलिया. नगरा थाने में तैनात एसआई राम विलास यादव की वाराणसी स्थित बीएचयू अस्पताल में उपचार के दौरान मंगलवार की रात को मौत हो गई. वे 48 वर्ष के थे . वर्तमान में ज्ञानवापी वाराणसी में डयूटी पर तैनात थे.

उनके निधन की खबर फैलते ही पुलिस महकमे में शोक छा गया. एसआई राम विलास यादव नगरा थाने में तैनात थे. जनवरी में उनकी ड्यूटी ज्ञानवापी सुरक्षा में लगा दी गई थी. दो जनवरी को नगरा थाने से उनकी रवानगी हो गई. तब से वे ज्ञानवापी डयूटी में ही थे.

जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले ड्यूटी के दौरान ही अचानक उनकी तबियत खराब हो गई तो उन्हें बीएचयू में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था. मंगलवार की रात उनकी मौत हो गई. वे मूल रूप से वाराणसी के सीर गोवर्धन के रहने वाले थे.

(कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’