बलिया। शासकीय कार्यों के लिए तथा आम जनता को आसानी से निर्धारित मूल्य पर ही सामान्य बालू/मोंरम मिल सके, इसके प्रति जिलाधिकारी गंभीर हैं. उन्होंने बताया कि सामान्य बालू/मोरम के मानसून सत्र (1 जुलाई से 30 सितंबर) के पहले अप्रैल में उपखनिज भंडारण लाइसेंस निर्गत किया जाएगा. सामान्य बालू के भंडारण के लिए लाइसेंस लेने के इच्छुक लोगों से कहा है कि इसके लिए खनन कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं.