


बैरिया (बलिया)। बाढ़ के दिनों में रामनाथ पाठक इण्टर कॉलेज मुरारपट्टी को बाढ़ शरणालय बनाया गया था. यहां दर्जनों बाढ़ प्रभावित गांवों के लोग शरण लिए थे.
बैरिया की खबरों के लिए कृपया यहां क्लिक या टैप करें

यहीं पुलिस व पीएसी के जवान ठहराये गये थे. बाढ़ खत्म होने के बाद जहां लोग वापस अपने घरों को लौटने लगे हैं. वहीं पीएसी व अन्य लोगों के जमे रहने से विद्यालय का पठन पाठन बाधित हो रहा है. कालेज के प्रिंसिपल अजय कुमार मिश्र ने उपजिलाधिकारी को प्रतिवेदन देकर इण्टर कॉलेज मुरारपट्टी से पुलिस बल, शरणार्थियों व वितरण कार्य यहां से हटवाने का अनुरोध किया है. ताकि पठन पाठन सुचारू रूप् से चलाया जा सके.

इसे भी पढ़े ं- जाम से निजात दिलाने को सिकंदरपुर में भी चला अभियान