


पीजी कालेज सुदिष्टपुरी का है मामला
बैरिया(बलिया)। पीजी कालेज सुदिष्टपुरी के छात्र नेताओं ने बुधवार को महाविद्यालय परिसर में आपात बैठक की. बैठक में एमए में हिन्दी व समाजशास्त्र विषयों के प्रवेश की प्रक्रिया शुरू नहीं होने तथा सिर्फ आश्वासन मिलने पर चिन्ता व्यक्त किया. सर्व सहमति से निर्णय लिया कि अपने इसी महत्वपूर्ण मांग को लेकर गुरूवार(11जुलाई) से क्रमिक अनशन करने का ऐलान किया. बैठक में
रवि सिंह(पूर्व अध्यक्ष), शनि सिंह, पिंटू मौर्य(वर्तमान अध्यक्ष), प्रवीण सिंह, अतुल चौबे, मनजी वर्मा(वर्तमान महामंत्री), लालबहादुर शास्त्री,अमित शर्मा,अक्षय यादव आदि उपस्थित रहे.
