रसड़ा (बलिया)| सन फ्लावर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में कक्षा दसवीं व बारहवीं के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को शील्ड देकर सम्मानित किया गया.
विविध प्रकार के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. श्रेया सिंह, प्रिन्स कुमार व संगीत अध्यापिका रीना पाण्डेय ने अपनी गीत प्रस्तुति कर सबको भाव विभोर कर दिया. कक्षा दसवीं के छात्र अंकिता गुप्ता व अंकित सर्राफ को शत प्रतिशत उपस्थिति के लिये प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया. कक्षा बारहवीं के छात्र आशावरी सिंह एवम आकाशदीप सिंह को उत्कृष्ट प्रदर्शन व श्रेष्ठ अनुशासन के लिये बेस्ट छात्र का पुरस्कार प्रदान किया गया.
प्रवन्धक एनपी श्रीवास्तव ने सभी छात्र छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशा व्यक्त किया कि आप विद्यालय परिवार के साथ साथ परिवार तथा समाज का नाम रोशन करेंगे. उन्होंने कहा की सत्र 16 – 17 की सीबीएसई की परीक्षा में 10 सीजीपीए ग्रेड लाने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय में प्रवेश शुल्क नहीं लगेगा. इस मौके पर अनिल मिश्रा, ओम प्रकाश सिंह, नन्दलाल आदि रहे. कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा सिंह, श्रेया सिंह, शशिकला वैष्णवी ने किया.