प्रभात फेरी कर छात्रों ने किया नव वर्ष का स्वागत

सहतवार(बलिया)। हिन्दू नव वर्ष (विक्रम संवत 2076) के पूर्व संध्या पर स्वामी विवेकानन्द शिक्षण संस्थान के बच्चो तथा भारतीय समाज के अन्य समाजसेवी संगठनो द्वारा प्रभात फेरी निकालकर नगर पंचायत का भ्रमण किया गया. जिसकी शुरुआत जिले के संघ संचालक भृगुजी ने हरी झण्डी दिखाकर किया. जिसमे बच्चो द्वारा भारत माता का झाकियाँ प्रस्तुत कर बन्देमातरम्, भारत माता की जय का नारा लगाया गया.

प्रभात फेरी शिक्षण संस्थान से शुरु होकर नगरपंचायत के दक्षिण टोला, पुरब टोला, उत्तर टोला, नयी बाजार, पुरानी बाजार. दुर्गा मन्दिर का भ्रमण करते हुए वापिस शिक्षण संस्थान पर पहुँचा. भ्रमण के समय जगह जगह नगरपंचायत के लोगो द्वारा बच्चो पर पुष्प वर्षा की गई .
इस अवसर पर संघ के संजय शुक्ला, प्रभुनाथ उपाध्याय, सुधीरजी, डा उपेन्द्र सिह, ओमप्रकाश सिह, हरेराम पाठक, सन्तोष सिह, पप्पू चौबे, उपेन्द्र सिह, शशीकान्त तिवारी, हरिओम पाण्डेय सहित विद्यालय के सभी अध्यापक गण उपस्थित थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’