छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन, प्राचार्य ने एसडीएम को भेजी रिपोर्ट
बैरिया, बलिया. सुदिष्ट बाबा महाविद्यालय रानीगंज के छात्र नेताओं ने छात्र संघ चुनाव को लेकर प्राचार्य का घेराव किया. प्राचार्य के घेराव के दौरान महाविद्यालय के छात्र प्राचार्य कक्ष के सामने धरने पर बैठ गए और अपनी मांगों के हक में जोरदार नारों के साथ आवाज बुलंद किया.
छात्र नेता अमन तिवारी के नेतृत्व में जमा छात्रों ने एक सुर में अपनी मूलभूत समस्याओं को इंगित कर प्राचार्य को एक लिखित पत्रक सौंपा. घेराव के दौरान छात्र नेताओ ने कहा कि छात्र संघ चुनाव की तिथि जल्द से जल्द तिथि घोषित कराई जाय. अगर कॉलेज प्रशासन द्वारा चुनाव की तिथि अविलम्ब घोषित नही किया जाता तो हमारा यह आंदोलन निरंतर जारी रहेगा और आगे और भी उग्र आंदोलन होगा.
धरने पर मौजूद सभी छात्र नेताओं ने छात्रों की मूलभूत समस्याओं का पत्रक सौंपकर तत्काल निराकरण के लिए प्राचार्य को 25 सितंबर तक का समय दिया.
प्राचार्य का घेराव के दौरान छात्र नेता नितेश सिंह , विशाल गुप्ता ,चंदन यादव , अर्जुन सिंह , धनु पासवान , रोशन दुबे , अभय सिंह , मनीष साह, पवन कुमार, सोनू यादव , हरीश मौर्य आदि सैकड़ो छात्रनेता उपस्थित रहे.
इस सम्बन्ध में प्राचार्य श्रीराम शर्मा से पूछे जाने पर बताया कि छात्रों द्वारा महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की मांग से सम्बंधित पत्रक हमारे द्वारा कॉलेज के प्रशासक/ उप जिलाधिकारी आत्रेय मिश्र को भेजी जा रही है। इस सम्बन्ध में जैसा भी आदेश निर्देश प्राप्त होगा उसके हिसाब से आगे की जानकारी छात्रों को दी जायेगी.
-
बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट