
बिल्थरारोड(बलिया)। एमएमडी पब्लिक स्कूल ससना बहादुरपुर में दो दिन तक चले 9 वीं वार्षिक खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन के खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन प्रतीकराज सिंह ने प्रतिभागियों का परिचय प्राप्त कर किया.
पहले दिन जैम्बलिंग, डिस्कस थ्रो, लांग जम्प और 50 मीटर रेस हुआ. खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन खो-खो, 50 मीटर रेस, 100 मीटर दौड़, कबड्डी, साइकिल रेस का हुआ.
जिसमें सीनियर व जूनियर क्लास के ब्लू, रेड और ग्रीन हाउस टीम लड़के व लड़कियों ने प्रतिभाग किया. खेल के दौरान प्रबन्धक प्रतीकराज सिंह और प्रिंसिपल अशोक कुमार स्वाइं ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया. इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन सिंह कहा इस प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान पाने वाले छात्र/छात्रायें जिलास्तरीय खेल में भाग लेंगे. उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. विद्यालय के प्रिंसिपल अशोक कुमार स्वांइ ने बताया कि खेल प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को शनिवार को चेयरमैन प्रतीक राज सिंह के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. खेल प्रतियोगिता विद्यालय के शिक्षक दिवाकर सिंह, अनुराग पाण्डेय, एके चतुर्वेदी, अनुपम सिंह, शाबान, शामली, प्रिराना, नवल निर्णायक की भूमिका में रहे है.