वार्षिकोत्सव में छात्र छात्राओं ने किया शानदार प्रदर्शन

रेवती(बलिया)। स्थानीय गोपाल जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों के बीच वार्षिकोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबंधक अशोक कुमार श्रीवास्तव के द्वारा देवी सरस्वती के चित्र के पास दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद हुआ. अनिता, ब्यूटी की सरस्वती वंदना के बाद सृष्टी, अभिनव, वंदना ने ‘छोड़ो कल की बातें,कल की बात पुरानी’ सुनाकर कर लोगों को वर्तमान पर सोचने को बाध्य किया. ‘जय हो की गीत पर समूह नृत्य सिमरन, रंजन, पुनिता ने प्रस्तुत कर दर्शको की तालियां बटोरीं.
‘कान्हा रे,थोड़ा सा प्यार दे, गीत पर श्वेता पाण्डेय व उनकी सहेलियों का डांडिया नृत्य भी लोगों द्वारा सराहा गया. उधर बब्लू एवं उनके साथियों द्वारा प्रस्तुत सरहद की झांकी दर्शकों को देश भक्ति भाव में गोते लगवाया. इस मौके पर मुख्य अतिथि डा० अरविन्द कुमार सिंह, अजीत कुमार श्रीवास्तव, ब्रह्मेश्वर नाथ पाण्डेय, अरविन्द श्रीवास्तव, डा.काशीनाथ सिंह, सन्तोष जी, राकेश चौबे, अमित, राजीव,संतोष यादव आदि के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे. प्रधानाचार्य डॉ.साधना श्रीवास्तव ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’