प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकन्दरपुर के छात्रों ने निकाली रैली

सिकन्दरपुर(बलिया)। स्वच्छता अभियान के तहत प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर द्वारा रैली निकाली गई. जिसमें स्वच्छता व साफ-सफाई के बारे में छात्र- छात्राओं को बताया गया. जिसमें प्रधानाध्यापक जहीर आलम अंसारी एवं अशोक यादव ने स्वच्छता अभियान के तहत बच्चों को जानकारी दी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों द्वारा अहम भूमिका निभाई गई. इस अभियान को सफल बनाने में मूल रूप से ललन शर्मा, राजाराम वर्मा, अमरनाथ यादव, अमित कुमार मिश्रा, सुनील कुमार मिश्रा, सुधीर कुमार मिश्रा, जितेंद्र कुमार एवं आलोक कुमार आदि अध्यापकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’