

बलिया। सरकार के मंशा के अनुरूप ट्रैफिक नियमों का पालन एवं उससे होने वाले लाभ व नुकसान की पाठशाला सड़क से लेकर स्कूल तक चलाया जा रहा है. तो वही लड़कियों को स्वयं की सुरक्षा के गुण भी सिखाये जा रहे है. इसी क्रम में मंगलवार को फेफना थाना क्षेत्र के इस्लामिया स्कूल में सीओ सदर अशोक चौधरी ने ट्रैफिक नियम के साथ साथ लड़कियों को आत्मरक्षा का पाठ पढ़ाया.
सीओ सदर ने आज कल हो रहे दुर्घटनाओं का सबसे ज्यादा कारण ट्रैफिक नियमों की अनदेखी, जल्दबाजी और ईयर फोन मोबाइल को बताया. दूसरी तरफ बच्चों से भी सुरक्षा से जुड़े कई सवाल पूछे व सही न बताने पर कई बात बताया. इसी क्रम में थानाध्यक्ष केके तिवारी ने भी यातायात नियम की जानकारी देते हुए छात्रओं को आत्मनिर्भर एव आत्मरक्षा पर विशेष जोर देते हुए विद्यालय प्रशाशन से विद्यायल कैम्पस में महिला हेल्प लाइन नंबर से लेकर तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के नम्बर लिखवाने की बात कही. इस दौरान एसआई महेश कुमार,कांस्टेबिल बलराम तिवारी व स्कूल के अध्यापक मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन मु दिलनवाज ने किया.
