
बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। शहर की खस्ताहाल सड़कों के चलते लोगों में चिता व्याप्त है, कारण, बारिश की शुरुआत हो चुकी है. शहरियों का कहना है कि जिस प्रकार से नगर पालिका क्षेत्र की सड़कें एवं नालियां टूटी हुई हैं, उससे नारकीय स्थिति में जीने को मजबूर होना पड़ सकता है. नगर पालिका अध्यक्ष का कार्यालय जिस सड़क पर स्थित है, उसकी स्थिति बदतर है. नया चौक से चंद्रगुप्त मंदिर को जाने वाली सड़क अतिक्रमण से ग्रसित तो है ही, पैदल चलने के लायक भी नहीं है. स्थानीय लोगों ने बार बार चेयरमैन प्रतिनिधि लक्ष्मण गुप्ता का इस सड़क की ओर ध्यान आकर्षित किया, परंतु कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला. आश्रम राजपूत एवं आसपास की सड़कों के निर्माण को लेकर छात्र नेता विकास पांडेय लाला के नेतृत्व में छात्रों ने नगरपालिका कार्यालय जिला प्रशासन को चेतावनी दी और कहा कि प्रशासन तथा नगरपालिका नागरिकों के धैर्य की परीक्षा न ले. इस मौके पर टुनटुन कुमार, अभिषेक पांडेय, सचिन यादव, अभिषेक तिवारी, सोनू मिश्र, आशीष वर्मा, कृष्णा पटेल, अमित सिंह, आरिफ, दुर्गेश दूबे, मनीष और सुधीर आदि मौजूद रहे.