बैरिया,बलिया, अमरनाथ मिश्र पीजी कॉलेज दुबेछपरा की रंगाई पुताई, साफ-सफाई, महाविद्यालय में पढ़ाई-लिखाई व शुद्ध पेयजल के लिए आरओ प्लान्ट लगवाने की मांग को लेकर छात्रों ने एसडीएम बैरिया प्रशांत नायक से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने कहा कि वह पढ़ना चाहते हैं लेकिन उनके महाविद्यालय में व्यवस्थाएं ही नहीं हैं। उन्होंने कॉलेज के पुस्तकालय में पठन-पाठन सामग्री बढ़ाने की भी मांग की।
छात्रों ने एसडीएम से कहा कि 22 फरवरी तक अगर उनकी सभी मांगो पर कार्रवाई नहीं होती है तो कालेज प्रशासन व तहसील प्रशासन के खिलाफ जोरदार आंदोलन चलाया जाएगा. ज्ञापन देने वाले छात्रों में वरुण कुमार मिश्र, अभिषेक गौतम, नीशु मिश्रा, अनिकेत सिंह, रघुवीर यादव, विराट पासवान, वकील पासवान, रोहित गुप्ता, आदित्य मिश्र, प्रकाश दुबे व अभय सिंह लाखा सहित दर्जनों छात्र शामिल थे।