बैरिया(बलिया)। पीजी श्री सुदृष्टि बाबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुदिष्टपुरी रानीगंज में छात्रों के साथ छात्राएं 23 दिसम्बर रविवार से महाविद्यालय परिसर में आमरण अनशन करेंगी. आमरण अनशन के लिए उपजिलाधिकारी लालबाबू दुबे को शनिवार को पत्रक भी सौपा गया है. पत्रक मे बताया गया है कि नवीन सम्बद्धता अन्तर्गत एमए हिन्दी व समाजशास्त्र विषय के प्रथम समेस्टर की परीक्षा 26 दिसम्बर से शुरू होने वाली है. अभी तक हम लोगों का नामांकन ही नही मिल पाया है. हम लोग जब प्राचार्य से पूछते है तो वह कुलपति पर दोष मढ़ते हैं, और जब कुलपति से मिले तो उनका कहना था कि अभी वहां के लिए स्वीकृति ही नही मिली है. महाविद्यालय के 46 छात्रों का भविष्य अधर मे लटका है. बाध्य होकर हम लोग रविवार से महाविद्यालय परिसर में अपने नामांकन, प्रवेश की पुष्टता, प्रवेशपत्र व परीक्षा मे तत्काल बैठने की मांग को लेकर अनशन पर बैठने जा रहे है. पत्रक देने वालों में लवली सिंह, नीलू शर्मा, सविता वर्मा, गीता सिंह, निधि सिंह, मनीषा ठाकुर, नेहा शर्मा, कुमकुम सिंह, प्रीति सिंह, विनीत सिंह, प्रगति सिंह आदि छात्राओं के अलावा काफी संख्या मे छात्र रहे.