छात्र छात्राओं को सहूलियतों से वंचित रखने पर जताई नाराजगी

सिकंदरपुर (बलिया)। श्री बजरंग पीजी कॉलेज दादर आश्रम के छात्रों की एक बैठक रवि राय की अध्यक्षता में हुई.

इस मौके पर रवि राय ने महाविद्यालय में व्याप्त अव्यवस्था के खिलाफ संघर्ष जारी रखने का ऐलान करते हुए कहा कि महाविद्यालय में मिलने वाली अनेक सुविधाओं से यहां के छात्र-छात्राओं को वंचित रखा जाता है. यदि ये छात्र छात्राएं आवाज उठाते हैं तो इन्हें जेल में डलवा देने की धमकी दी जाती है.

रवि राय ने कहा कि छात्रों के हितों की रक्षा के लिए यदि जेल जाना पड़े तो मैं सहर्ष तैयार रहूंगा. उन्होंने पुस्तकालय में नई पुस्तके मंगवाने की विद्यालय से मांग किया. इस दौरान अनूप, धनजी, मिथलेश यादव, ओपी चौहान, भीम चौहान आदि मौजूद थे. अध्यक्षता शैलेंद्र यादव व संचालन पवन कुमार ने किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE