सिकन्दरपुर(बलिया)। क्षेत्र के श्री बजरंग पीजी कॉलेज दादर आश्रम छात्रसंघ के चुनाव की तिथियाँ घोषित कर दी गई हैं. यह जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि 23 अक्टूबर को नामांकन की तिथि निश्चित की गई है. जबकि 24 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच, 25 को नाम वापसी एवं प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन होगा. आवश्यक होने पर एक नवम्बर को सुबह 9 बजे से दो बजे तक मतदान होगा. मतदान के बाद उसी दिन शाम चार बजे से मतगणना व परिणाम की घोषणा किया जाएगा.