बलिया। पीजी कालेज सुदिष्टपुरी के छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी विकास गुप्ता के समर्थक बीबी टोला निवासी कृष्णा गुप्ता 20 वर्ष पुत्र छठ्ठूलाल गुप्ता को चाकू मारकर घायल कर दिया गया है. घटना बुधवार की आधीरात के लगभग रानीगंज बाजार में इलाहाबाद बैंक के पास की है. आनन फानन में छात्र विकास को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा ले गए, वहां से चिकित्सको ने विकास को जिला अस्पताल रेफर किया है. जहां विकास का इलाज चल रहा है.
घटना के बावत तरह तरह की चर्चा व्याप्त है. घटना रात में अपने अपने पक्ष के मतदाताओं को सहेजने के दौरान हुई बताई गई.