बैरिया(बलिया)। नीलम देवी महाविद्यालय धतुरीटोला के छात्राध्यापकों ने शुक्रवार को बैरिया के उपजिलाधिकारी व जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के कुलपति को शिकायती पत्र देकर प्रायोगिक परीक्षा में कम अंक देने का आरोप लगाया है. कहा है कि अन्य विश्वविद्यालयों से संबद्ध कालेजों में 90 फीसद तक प्रायोगिक परीक्षा का अंक दिया जा रहा है. जबकि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों में 75 प्रतिशत से भी कम अंक दिए जा रहे हैं. उप जिलाधिकारी व विश्वविद्यालय के कुलपति से मांग की कि अन्य विश्वविद्यालयों की तरह ही हम लोगों को भी प्रायोगिक परीक्षा में अंक प्रदान किए जाए. शिकायती पत्र देने वालों में रविकांत सिंह, अंजनी सिंह, नितेश सिंह, सत्येंद्र पांडेय, विवेक, प्रीति कुमारी, प्रियंका कुमारी, प्रतिभा सिंह, ज्योति पांडेय आदि शामिल रहे.