​छात्र संघ: एससी कालेज मे अध्यक्ष बने राहुल व सौरभ महामंत्री  

बलिया। सतीश चंद्र महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष राहुल कुमार यादव तथा महामंत्री पद पर सौरभ प्रताप राय ने परचम लहराया हैं. चुनाव अधिकारी डॉक्टर ओम प्रकाश यादव ने अध्यक्ष पद पर राहुल कुमार यादव को निर्वाचित घोषित किया. राहुल कुमार को 961 मत मिले जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी अमन तिवारी को 656 मत पाकर संतुष्ट रहना पड़ा. तीसरे प्रत्याशी पिंटू यादव को 394 मत मिले. उपाध्यक्ष पद पर अमित कुमार मिश्र 1487 मत पाकर निर्वाचित हुए हैं. निकटतम प्रतिद्वंदी सर्वेश कुमार ओझा को मात्र 477 मत मिले हैं. महामंत्री पद पर निर्वाचित सौरव प्रताप राय को 1407 मत तथा निकटतम प्रतिद्वंदी शिवम पांडे को मात्र 541 मत मिले. पुस्तकालय मंत्री के पद पर अंकुर कुमार ने 935 मत पाकर निर्वाचित घोषित हुए. दूसरे नंबर पर बलराम जायसवाल को मात्र 712 मत तथा अभिनंदन कुमार यादव को 320 मत मिले. रोशन प्रजापति को वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि के रूप में निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. प्राचार्य डॉ अशोक कुमार उपाध्याय चुनाव अधिकारी डॉक्टर ओम प्रकाश यादव सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ शिवेंद्र तथा डॉ माला चीफ प्राक्टर डॉ मानसिंह ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’