सिकंदरपुर (बलिया)। श्री बजरंग पीजी कालेज दादर आश्रम सिकंदरपुर का छात्रसंघ चुनाव स्थगित होने से नाराज छात्र नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर से शुक्रवार को मिलकर छात्र संघ चुनाव तत्काल कराने की मांग की. कहा कि छात्र संघ चुनाव की घोषणा दो दिन के अंदर नहीं हुआ तो छात्र नेता 30 अक्टूबर को सिकंदरपुर बस स्टैंड चौराहे पर धरना देने के लिए बाध्य होंगे. प्रतिनिधि मंडल में अजय मिश्र, सुजीत यादव, निर्भय यादव, भूपेंद्र कुमार यादव, प्रिंस यादव, बबलू यादव आदि छात्र नेता रहे.